नालंदा में खेत की ओर जा रहे पिता-पुत्र को बाइक ने मारी टक्कर, बाप की मौत, बेटा व दो बाइक सवार युवक घायल
नालंदा । दीपनगर थाना क्षेत्र के सकरौल गांव के पास तेज रफ्तार बाइक ने बाप-बेटे को टक्कर मार दी। इसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटा व बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार सुबह पिता-पुत्र अपने खेत की ओर जा रहे थे। सकरौल गांव के पास एनएच 20 पार करते समय नवादा की ओर से आ रही बाइक ने दोनों को टक्कर मार दी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इससे हाइवे पर आवागमन बाधित हो गया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस के अनुसार पिता-पुत्र पैदल सड़क पार कर रहे थे, तभी हादसा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार बाइक सवार युवकों का इलाज चल रहा है। सड़क पर आवागमन सामान्य हो गई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक की पहचान सकरौल गांव निवासी योगेंद्र यादव के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार योगेंद्र यादव अपने बेटे मनीष कुमार के साथ अपनी खेत की ओर जा रहे थे, तभी बेलगाम बाइक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि योगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मनीष और बाइक सवार दो युवक (पावापुरी ओपी क्षेत्र के बकरा गांव के मोहम्मद बिलाल का पुत्र मोहम्मद फैजान व उसका भाई मोहम्मद फरहान) भी जख्मी हो गए। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों की मांग है प्रशासन पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दे।