पटना में दो हाइवा की टक्कर से सड़क हादसा, ड्राइवर की हालत गंभीर

पटना। फतुहा दनियावां मार्ग पर महारानी चौक के पास दो हाइवा की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें दोनों हाइवा के सामने से परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में एक वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद हाइवा में फंसे घायल को बाहर निकाला। फिर फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया है। मंगलवार की सुबह फतुहा में रेल ओवर ब्रिज के समीप यह हादसा हुआ। हाइवा पर बालू भरकर आ रहा था। टक्कर के बाद दोनों हाइवा की केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालात यह थे कि हाईवा एक-दूसरे में घुस गए। जबकि दोनों के चालक में से एक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए केबिन में फंस गए। काफी देर की मशक्कत के बाद हाइवा के केबिनों में फंसे चालक को बाहर निकाला है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतुहा पहुंचाया गया है। यहां चिकित्सकों की ओर से प्राथमिक उपचार किया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पटना रेफर कर दिया गया। घायल खुसरूपुर थाना क्षेत्र के आदिलपुर निवासी जीवन सिंह के 22 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार है। पुलिस दोनों दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को निकालने में लग चुकी है। थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि दो हाइवे की आमने-सामने की टक्कर की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। चालक को पटना रेफर किया गया है। साथ ही दोनों दुर्घटनाग्रस्त वहां को सड़क से हटाया जा रहा है। आगे की करवाई की जा रही है।

You may have missed