सीवान में हाईटेंशन तार से दर्दनाक हादसा, करंट लगने से युवक की मौत
सीवान। बिहार के सीवान जिले के मुफ़्फ़सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर में गांव में पीडिया विसर्जन के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी है। वही मृतक की पहचान छपरा जिले के बनियापुर निवासी प्रकाश यादव पिता जनार्दन यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए है। जिनकी पहचान वीरेंद्र यादव के पुत्र रंजन यादव और रजल कुमारी है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है व शव को सिवान सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पीडिया विसर्जन करने जाने के दौरान डीजे बज रहा था, इसी दौरान यह घटना हुई है। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मुफ्फसिल थाना प्रभारी अशोक दास ने बताया कि हाईटेंशन तार की चपेट में आने के बाद एक युवक की मौत की सूचना मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं दो लोगों का इलाज जारी है।