February 22, 2025

जमुई में सिलेंडर लीक से बड़ा हादसा, आग लगने से हड़कंप, 5 लाख का नुकसान

जमुई। बिहार के जमुई जिले के झाझा नगर परिषद क्षेत्र के बैजलपुरा में शुक्रवार देर रात को एक भयानक हादसा हुआ। जहां नरेश रविदास के घर में गैस सिलेंडर से रिसाव के कारण अचानक विस्फोट हो गया, जिससे पूरे घर में आग लग गई। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक सुनाई दी। घटना के समय घर में मौजूद सभी सदस्यों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आग की भयावह लपटें और काले धुएं को देखकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। पूर्व वार्ड सदस्य सज्जाद अंसारी और समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ समेत स्थानीय लोगों ने मोटर पंप का इस्तेमाल कर आग बुझाने में सफलता पाई और आसपास के घरों को नुकसान से बचा लिया। पीड़ित परिवार की महिला रीना देवी ने बताया कि आग में घर का सारा सामान जल गया। खाने-पीने की सामग्री, कपड़े, जरूरी कागजात और नगद 30 हजार रुपए सहित लगभग 5 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। परिवार ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है और स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से तत्काल सहायता की मांग की है। पीड़ित परिवार इस मामले की जानकारी झाझा बीडीओ और सीओ को देने की प्रक्रिया में है।

You may have missed