January 7, 2025

गया में ट्रक और ऑटो की टक्कर से भीषण सड़क हादसा, ऑटो ड्राइवर की दर्दनाक मौत

गया। गया में ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो चालक की मौके पर मौत हो गई। घटना चंदौती थाना के कूजापी गांव स्थित गया-पंचानपुर सड़क मार्ग की है। ऑटो को काटकर डेड बॉडी को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों की मदद से चंदौती थाना के पुलिस पदाधिकारी को दी गई। चंदौती थाना के थानाध्यक्ष रणविजय सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान परैया थाना के सुद्धनी गांव निवासी अनिल कुमार(3)) के रूप में हुई है। मृतक के परिजन रवि कुमार ने बताया अनिल कुमार ऑटो चलाते थे और वह गया से देर रात परैया अपने घर को लौट रहे थे। इसी क्रम में किसी अज्ञात ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। इस संबंध में चंदौती थाना के थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में ऑटो में चालक मौत हो गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed