February 8, 2025

पुनपुन नदी में मिला फरार कैदी का शव, परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप- हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया

मसौढ़ी/पटना । मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन थाना क्षेत्र में फरार कैदी का शव पुनपुन नदी में मिला। इसकी सूचना मिलते ही कैदी के परिजन थाना परिसर पहुंच गए और जमकर बवाल किया। इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है।

उधर, परिजनों का आरोप है कि उनके भाई की हत्या पुनपुन थाना के ही अधिकारियों ने की है। इसको छिपाने के लिए शव को पुनपुन नदी में फेंक दिया। मृतक की पहचान पुनपुन थाना क्षेत्र के डुमरी के कृष्णा चौधरी के बेटे गोलू कुमार(23) के रूप में हुई है।

पूरे मामले में अभी कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है कि थाने में बंद गोलू कुमार की मौत कैसे हुई है। वहीं गोलू की मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन पुनपुन थाना पहुंच गए और हंगामा किया।

उन्होंने अधिकारियों से मिलने की मांग की। अभी भी मृतक के परिजन वहीं हैं, और लगातार अधिकारियों को थाना में आकर पूरे मामले की जांच करने पर अड़े हुए हैं।

 

You may have missed