February 23, 2025

मोतिहारी में कैश कलेक्शन एजेंट का लावारिस अवस्था में शव बरामद, मामले की जांच में जुटी पुलिस

मोतिहारी। बिहार में अपराधिक घटनाए दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे है, अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे है। इसी कड़ी में आज मोतिहारी में फाइनेंस कर्मी की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई। वही पूरी घटना चकिया थाना क्षेत्र के भुवन छपरा से शीतलपुर जाने वाली रोड में देवपुर गांव के निकट की है, जहां उसका शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। पॉकेट से मिले पहचान पत्र के आधार से उसकी पहचान मलाही थाना क्षेत्र के चटिया गांव के रहने वाले रुपेश गिरी के रुप में हुई है। वही इस घटना की जानकारी मिलने के बाद चकिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। युवक की मौत कैसे हुई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है, क्योंकि उसकी बाइक व अन्य समान घटनास्थल पर सुरक्षित है। वही घटना चकिया थाना क्षेत्र के भुवन छपरा से शीतलपुर जाने वाली रोड में देवपुर गांव के निकट की है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह में गांव के लोग खेतों की ओर गए तो सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा। घटनास्थल पर एक बाइक भी थी। बरामद कागज से उसके नाम व पता की जानकारी हुई। बरामद कागजात के अनुसार वह चैतन्य फाइनेंस कम्पनी का कलेक्शन एजेंट था। आशंका जाहिर की जा रही है कि वह कलेक्शन करने निकला होगा व लौटते समय उसकी ठंड से मौत हुई होगी या किसी ने उसकी हत्या कर दी होगी। हालांकि, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

You may have missed