Low & order-अब भाजपा सांसद ने दिखाए गर्म तेवर,दो विधायक तथा भाजपा अध्यक्ष पहले कर चुके हैं टिप्पणी…

पटना।बिहार में नवगठित नीतीश सरकार के लिए सरकार में शामिल दल ही मुश्किल बढ़ा रहे हैं।पहले तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने विधि व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर टिप्पणी की।उसके बाद विधायक संजय सरावगी तथा गायत्री देवी ने प्रदेश सरकार को विधि व्यवस्था के मसले पर कठघरे में खड़ा करने का काम किया।अब भाजपा के सासाराम से सांसद छेदी पासवान ने साफ-साफ कहा है कि प्रदेश में निकम्मे तथा निठल्ले अधिकारियों को एसपी बनाया जाता है।उन्होंने रोहतास के एसपी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी को बिना समय गवाएं निलंबित कर देना चाहिए। उन्होंने रोहतास के एसपी पर बढ़ती अपराध की जिम्मेदारी मढ दी है। उन्होंने कहा कि निकम्मा पुलिस कप्तान के कारण ही जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। दरअसल कल रोहतास के सासाराम में पेट्रोल पंप मालिक की हत्या के बाद से भाजपा सांसद विधि व्यवस्था को लेकर आक्रोशित हैं।भाजपा के विधायकों तथा सांसद के द्वारा इस प्रकार अपनी ही सरकार की निंदा करने के बाद प्रदेश की नीतीश सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रहे हैं।एक तरफ तो मजबूत विपक्ष पहले से ही सरकार को कदम-कदम पर चुनौती दे रहा है।वहीं अब सरकार के घटक दल के रूप में सबसे बड़े दल भाजपा के नेताओं के द्वारा सरकार के प्रति की जा रही टीका टिप्पणी सरकार के लिए परेशानियों का सबब बनती जा रही है।

About Post Author

You may have missed