बिहार क्राइम अलर्ट-आरा में युवक की गोली मारकर हत्या,पुलिस जुटी जांच में
पटना।प्रदेश के आरा जिला में बेखौफ अपराधियों ने आज एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रदेश के आरा जिला में विगत वर्षों से अपराध ग्राफ में तेजी आई है। प्रशासनिक दावों के विपरीत हत्या तथा लूट की घटनाएं बदस्तूर जारी है।ताजा मामला आरा के शाहपुर थाना इलाके के रामदतही गांव की है,जहां अपराधियों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है। बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर 29 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व के विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।युवक अपने घर के दलान में सोया था, तभी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।वहीं आपसी विवाद में युवक की हत्या होने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।