पटना के घाटों पर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चुस्त दुरुस्त : आप

पटना। आम आदमी पार्टी, बिहार के प्रदेश प्रवक्ता अमर यादव, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पंकज गुप्ता, मीडिया प्रभारी, बबलू प्रकाश, महिला शक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष शबाना खान, युवा उपाध्यक्ष आदि मेहता, कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष सुयश कुमार ज्योति ने गुरुवार को पटना के विभिन्न घाट, कृष्णा घाट, गाँधी घाट, गोलकपुर, बड़हरबा घाट, घघा घाट, लॉ कॉलेज घाट, रौशन घाट, बीएनआर घाट, कदम घाट का निरीक्षण किया। प्रदेश प्रवक्ता अमर यादव व बबलू प्रकाश ने बताया कि आस्था का पर्व छठ पर्व करने में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। पार्टी के कार्यकर्ता लगातार छठ पूजा की प्रशासनिक तैयारी को लेकर पटना के गंगा घाट पर मुस्तैद थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पटना नगर निगम की तैयारी बहुत ही सरहानीय है। व्यवस्था पूरी तरह चुस्त दुरुस्त है। इसके लिए ‘आप’ की ओर से जिला प्रशासन, पटना नगर निगम के अधिकारियों को धन्यवाद करते हैं। कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष सुयश ज्योति ने बताया कि सभी घाटों पर प्रशासनिक व्यवस्था बहुत अच्छी है। घाट रौशनी से जगमगा रहे हैं। नदी के किनारों में बांस-बल्लों से बैरिकेडिंग की गई है। उन्होंने बताया, निरीक्षण के दौरान सिर्फ गोलकपुर, बड़हरबा घाट के किनारे पर थोड़ी पाको (दलदल) पाया गया। वहीं आवारा कुत्तों का आतंक देखा गया है। जिसकी सूचना घाट पर मौजूद निगम के अधिकारी एवं ठेकेदार को दे दिया गया। अधिकारियों ने जल्द ठीक करने का भरोसा दिलाया। चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पंकज ने घाट पर सरकारी मेडिकल कैम्प का निरीक्षण किया। प्रशासनिक व्यवस्था की खूब तारीफ की। मौके पर ‘आप’ कुम्हरार विधानसभा सचिव मो. चाँद, कमलेश कुमार, राहुल मेहता, मनीष कुमार, जुगनू कुमार आदि मौजूद रहे।
