January 15, 2025

बिहारियों पर कहर के खिलाफ राजद का आक्रोश मार्च, कांग्रेस का पुतला दहन

पटना सिटी। गुजरात में बिहारियों के साथ उनकी बोली और पहनावा के आधार पर मारपीट, गाली देना, लूटपाट, आगजनी के बाद वहां से पलायन कर रहे लोगों के साथ भी मारपीट की घटना का लगातार विरोध और निंदा जारी है। राजद की ओर से मंगलवार को आक्रोश मार्च निकाल सब-डिवीजन आफिस पर प्रदर्शन कर सभा की गई। अध्यक्षता बलराम चौधरी और संचालन रजनीश कुमार राय ने किया। राजद अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव मो. जावेद ने कहा कि नीतिश-मोदी तेरे राज में बिहारी पीटते गुजरात में। सीएम नीतीश कुमार को भाजपा से नाता तोड़ इस्तीफा देना चाहिए। गुजरात से लौटे कामगारों की पहचान कर उन सबों को एक माह का राशन और रोजगार देना चाहिए। सभा को विनोद यादव, कृष्ण कु यादव, अजीत सिंह कुशवाहा, हेदायत अहमद, कमाल अशरफ, कुंदन माली, कमाल अशरफ आदि ने संबोधित किया। दूसरी ओर कांग्रेस के द्वारा पुतला जुलूस निकाल कर शहीद भगत सिंह चौक पर नाराबाजी करते हुए सीएम का पुतला दहन किया गया। इसमें परवेज अहमद, सुजीत कसेरा, मो. हनीफ शेख, प्रमोद सिन्हा, मनोज मेहता, पंकज पुजारी, फिरोज अहमद आदि ने कहा कि भाजपा और जदयू चुनावी लाभ लेने के लिए गुजरात में बिहारियों पर अत्याचार करा कांग्रेस को बदनाम कर वोट की राजनीति कर रही।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed