रेलवे भर्ती परीक्षा 2021 : ग्रुप डी के लेवल-1 सीबीटी के दौरान आधार से होगा वेरीफिकेशन, 1.03 लाख वैकेंसी पर होगी भर्ती
- 7 अगस्त को जारी हो सकती है एग्जाम सिटी की डिटेल्स
पटना। रेलवे भर्ती बोर्ड ने देशभर के विभिन्न शहरों में होने को प्रस्तावित ग्रुप डी परीक्षा की डेट 30 जून को जारी कर दी। रेलवे भर्ती बोर्ड लेवल-1 के करीब 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2022 (संभावित तिथि) से कई चरणा में होगी। रेलवे ने इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के आधार वेरीफिकेशन को लेकर भी अहम सूचना दी है। आरआरबी की विभिन्न वेबसाइटों पर जारी सूचना के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों ने 7वें वेतन आयोग के तहत आरआरसी ग्रुप डी भर्ती में आवेदन किया है वे 17 अगस्त से परीक्षा में भाग ले सकेंगे। रेलवे लेवल-1 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स की इस भर्ती परीक्षा के जरिए रेलवे की विभिन्न इकाइयों में करीब 1 लाख पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आरआरसी ने अपने नोटिस में कहा है कि सीबीटी परीक्षा से पहले या परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन किया जाएगा। रेलवे नोटिस के अनुसार, आधार के अनुसरण में सुशासन के लिए आधार प्रमाणीकरण नियम, 2020 के नियम 5 (संशोधित) के तहत रेलवे भर्ती बोर्डों को अभ्यर्थियों का आधार औथेंटिकेशन करने की अनुमति है। आधार का बॉयोमेट्रिक वेरीफिकेशन के जरिए परीक्षा में होने वाली धालियों को रोका जाएगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा परीक्षा पारदर्शी तरीके से हो।
7 अगस्त को जारी हो सकती है एग्जाम सिटी की डिटेल्स
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले से जारी होंगे। यानी जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 17 अगस्त को होगी, वह 13 अगस्त से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 10 दिन पहले यानी 7 या 8 अगस्त को अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी की डिटेल जारी कर दी जाएगी। अभ्यर्थियों को यह पता लग जाएगा कि उनकी परीक्षा किस शहर में है। रेलवे की इस भर्ती में ग्रुप डी की 1.03 लाख वैकेंसी भरी जाएंगी। ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था। ग्रुप डी भर्ती (लेवल-1) में चयन सिंगल स्टेज एग्जाम से होगा। दूसरा सीबीटी नहीं होगा।