बिहार के मोतिहारी में NH28 पर कार्टून में एक नवजात बच्ची बरामद, बच्ची की हुई मौत
मोतिहारी, बिहार। बिहार के मोतिहारी में एनएच 28 पर लावारिस नवजात बच्ची सड़क किनारे झाड़ियों में फेंकी मिली। बच्ची को बालिका गृह के सामने बायपास के पास एक कार्टून में बरामद किया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बच्ची को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही इस मामले की सूचना मिलने के बाद पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन तत्काल पहुंचकर बालिका गृह मोतिहारी के सामने फेंकी हुई बच्ची को उठाया और इलाज के लिए अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिसके बाद बालिका गृह के सामने पहुंचकर अनिकेत रंजन ने प्रदर्शन करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का मांग की साथ ही अनिकेत रंजन ने कहा कि बालिका गृह ऐसी संस्था है बच्चियों के साथ अन्याय होता होने पर रक्षा करता है लेकिन बालिका गृह के सामने ही नवजात लावारिस बच्ची को फेंक दिया जाता है, और बालिका गृह के कोई पदाधिकारी अधिकारी या कोई स्टाफ नहीं आता। एंबुलेंस नहीं दी जाती। अनिकेत रंजन ने जिला प्रशासन से सीसीटीवी कैमरा की जांच करवाने की मांग की है। जो लोग भी इसमें दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।