November 21, 2024

पत्नी से परेशान पति ने फुलवारी थाना के गेट के पास शरीर में लगाई आग

पटना।फुलवारी शरीफ थाना के गेट के पास मंगलवार की रात एक युवक ने अपनी पत्नी की हरकतों से तंग आकर शरीर में ज्वलनशील पदार्थ को लेकर आग लगा लिया. युवक को शरीर में आग लगा और जलता देख वहां मौजूद पुलिस वालों ने आनन फानन उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि युवक औरंगाबाद का रहने वाला है और भूसौला दानापुर फुलवारी शरीफ में उसकी शादी हुई थी. युवक का पत्नी से विवाद चल रहा था युवक फुलवारी शरीफ थाना में दो दिनों से आकर अपनी शिकायत करना चाह रहा था.लेकिन उसे लगा की पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है.इसके बाद वह गुस्सा होकर थाना के गेट के पास ही अपने शरीर को आग के हवाले कर दिया. पुलिस इस मामले में हर पहलू पर तहकीकात कर रही है. यह मामला पुलिस के आला अधिकारियों के पास भी पहुंच गया है.अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि स्थानीय थाना पुलिस की इस मामले में क्या लापरवाही है. घटना के बाद एफएसएल की टीम फुलवारी शरीफ थाना पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेते हुए साक्ष्य एकत्रित किया.
घटनास्थल के पास रहने वाले दुकानदारों ने बताया कि जिस समय युवक ने शोर मचाते हुए अपने शरीर पर आग लगाया.  उसे समय वहां थाना के कई स्टाफ और स्थानीय दुकानदार मौजूद थे.घटना के बाद उसकी जान बचाने के बजाय मोबाइल और फोटो वीडियो बनाने में लोग जुट गए.लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया. थाना से दौड़ते हुए पुलिसकर्मी आए और किसी तरह युवक को आग में झुलसता हुआ देखा,  उसे बचाया और इलाज के लिए लेकर भागे.

घटना के बारे में बताया जाता है कि औरंगाबाद निवासी मोहम्मद नसीम जो पहले जमालउद्दीन चक में रहते थे.मगर दस वर्ष पहले यह लोग औरंगाबाद में अपना जमालउद्दीन चक का मकान बेच कर बस गये. नसीम का विवाह भुसौला दानापुर निवासी स्वर्गिय जमालू के पुत्री के साथ हुआ था. विवाह के बाद पति पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. पिछले दो दिनों से नसीम अपने ससुराल पत्नी की शिकायत लेकर आया हुआ था.सोमवार को वह रात के समय फुलवारी शरीफ थाना आया और अपनी पत्नी की शिकायत किया कि वह इमानदारी से औरत होने का कर्तव्य का पालन नहीं करती है और ससुराल वाले भी पत्नी को नहीं समझ रहे हैं. पुलिस ने नसीम के ससुराल पक्ष वालों को बुलाया और समझा कर नसीम को ससुराल भेज दिया. इसके बावजूद नसीम को उसके ससुराल में कोई तवज्जो नहीं मिल रहा था और ना ही पत्नी उसे इज्जत सम्मान दे रही थी. चर्चा है की पत्नी कहती थी कि थाना जाओ चाहे जहां जाओ कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है हम अपनी मर्जी में जो आये करेंगे. मोहम्मद नसीम को लगा के स्थानीय थाना पुलिस भी उसकी मदद नहीं कर रही है. मंगलवार को भी देर रात में फुलवारी शरीफ थाना पहुंचा और अपनी पत्नी के बारे में शिकायत करते हुए मदद की गुहार लगायी लेकिन उसकी किसी ने एक नहीं सुनी इसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाने का फैसला कर लिया. मंगलवार की देर रात नसीम अपने साथ पेट्रोल लेकर आया और थाना गेट पर जोर जोर से चिल्लाने लगा कि मेरी पत्नी मुझे प्रताड़ित करती है पुलिस थाना भी मदद नहीं कर रहा और शरीर पर तेल उड़ेल कर आग लगा लिया.जिस समय नसीम ने खुद को आग के हवाले किया उस समय सड़क पर काफी भीड़ भाड़ थी.
लोगों ने इसकी तत्काल सुचना दौड़ कर पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस वाले दौड़े आये किसी प्रकार उसे बचा कर इलाज के लिए लेकर भागे. इस घटना में नसीम का शरीर कई स्थानों से जल गया. पुलिस उसे इलाज के लिए पीएमसीएच लेकर गई जहां बर्न विभाग में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.

इस संबंध में डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार ने बताया कि नसीम परिवारिक विवाद के कारण तनाव में रहता था.नगर परिषद कार्यालय के पास उसने अपने आप पर ज्वलनशील पर्दाथ डाल कर आग लगाने का प्रयास किया.पुलिस ने तत्काल उसे बचाते हुए इलाज हेतु पीएमसीएच ले गई है.

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed