किसी बच्चे को कैंसर हो जाये तो पूरा परिवार टूट जाता है : डॉ. अरविंद
पटना। राष्ट्रीय बचपन कैंसर जागरूकता माह के उपलक्ष्य में मंगलवार को रुकनपुरा स्थित बुद्धा कैंसर सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैंसर केयर एंड क्योर पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कैंसर पीड़ित बच्चों एवं कैंसर से ठीक हुए बच्चों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित हॉस्पिटल के वरीय चिकित्सक व कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि अगर परिवार में किसी बच्चे को कैंसर हो जाये तो उसका पूरा परिवार टूट जाता है। अगर सही समय पर कैंसर की पहचान हो जाए तो मरीजों का बचना संभवत: मुमकिन हो जाता है। उन्होंने बताया कि बच्चों का कैंसर चौथे स्टेज में भी ठीक हो जाता है इसीलिए हमें कैंसर का पता चलने पर उसका इलाज जल्द शुरू कर देना चाहिए।
डॉ. अरविन्द ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 25 कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ केक काटकर व उन्हें सम्मानित कर राष्ट्रीय बचपन कैंसर जागरूकता माह मनाया गया। साथ ही इस अवसर पर कैंसर विशेषज्ञों द्वारा बच्चों में होने वाले कैंसर को लेकर चर्चा कर परिजनों को भी जागरूक किया गया। डॉ. अरविन्द ने कहा कि अगर कोई भी परिजन अपने बच्चे के कैंसर का इलाज कराने में असमर्थ है तो वो बुद्धा कैंसर सेंटर में संपर्क कर नि:शुल्क इलाज करवा सकते हैं।