कराह में दो सगी बहन डूबी, एक को बचाया गया तो दूसरी की गयी जान

फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र के मसाढ़ी पंचायत के बिनदटोली में शुक्रवार की सुबह एक कराह में दो छोटी सगी बहन की डूबने की खबर से इलाकों में कोहराम मच गयी। वहीं घटना की सूचना पाते आसपास के लोग दौड़े और कराह से डूब रही एक बहन को तत्काल बाहर निकालकर बचा ली गयी लेकिन दूसरी बड़ी बहन को लोग नहीं बचा सके। जहां कराह के गहरे पानी में डूबने से दूसरी बड़ी बहन की मौत हो गयी। मृत बच्ची की पहचान गांव के महादलित टोला के रुदल मोची के छह वर्षीय पुत्री नीलम कुमारी के रुप में की गयी वहीं बचायी गयी दूसरी बच्ची मृत बच्ची की छोटी बहन मीतु कुमारी है। इस संबंध में सूचना पाकर गौरीचक थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये पटना भेज दिया। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि घटित घटना की जानकारी फतुहा के सीओ को भी दे दी गयी है। घटना के संबंध में आगे बताया गया कि रुदल मोची के घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है और घर के बगल में कराह के किनारे सुखे स्थान पर शरण लिये हुये हैं। इस बाबत शुक्रवार की सुबह मृत बच्ची नीलम कुमारी अपनी छोटी बहन मीतु कुमारी के साथ कराह के किनारे खेल रही थी। जहां खेलने के दौरान मीतु कराह में गिर पड़ी वहीं उसे देखने के लिये मृत बच्ची नीलम भी पानी में उतर गयी लेकिन वह गहरे पानी में समा डूब गयी। मौके पर घटित घटना की जानकारी देते हुए मासाढ़ी पंचायत के मुखिया राजीव कुमार ने बताया कि फतुहा के सीओ से आपदा के तहत मृतक के परिजन को मुआवजे की राशि दिलाने की मांग की गयी है वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद से महादलित टोला में कोहराम मच गया है और मृत बच्ची के मां-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।

You may have missed