बाढ राहत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने टायर जला जाम किया पटना-गया सडक मार्ग, लाठी चार्ज कर सडक जाम खत्‍म कराने का किया प्रयास

पटना/मसौढी।बाढ राहत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गुरूवार को धनरूआ प्रखंड के सेवदहा के पास टायर जला पटना-गया सडक मार्ग (एसएच-01) को करीब तीन घंटे तक जाम रखा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ ने लाठी चार्ज करा जाम खत्‍म कराने का असफल प्रयास किया।इसमें महिलाएं समेत पांच ग्रामीण घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक बाढ प्रभावित धनरूआ प्रखंड के कुशवन, सेवदहा, दौलता, देवदहा, भोलाचक, मिर्जाचक, हांसेपुर समेत अन्‍य गांवों के ग्रामीण बाढ राहत की मांग को लेकर गुरूवार को सेवदहा मोड के पास टायर जलाकर पटना-गया सडक मार्ग को जाम कर दिए। वे बाढ राहत की मांग कर रहे थे। उनका आरोप था कि उनका गांव पूरी तर‍ह से बाढ से घिरा है और न तो रहने की जगह है और न ही खाने के दाने हैं। लेकिन सरकार के स्‍तर पर अबतक किसी तरह की राहत मुहैया नहीं कराई गई है। जाम के दौरान ग्रामीणों ने दर्जनों वाहनों का शीशा फोड दिया और चालकों व वाहनसवारों के साथ मारपीट भी की। इधर सूचना पाकर मौके पर सीओ जितेंद्र कुमार सिंह व थानाध्‍यक्ष सुमन कुमार पहुंचे। उन्‍होंने ग्रामीणें को समझा बुझाकर सडक जाम खत्‍म कराने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पूरी होने तक सडक जाम खत्म करने को राजी नहीं हुए। ग्रामीणों का आरोप था कि इसीबीच सीओ के आदेश पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया जिससे सेवदहा के सुरेश चौधरी, रमेश चौधरी, इंद्रदेव चौधरी, रामकरण मिस्‍त्री, बिंदा देवी समेत अन्‍य कुछ ग्रामीण घायल हो गए।

 

पुलिस के लाठीचार्ज से गुस्साए ग्रामीणों ने एक अंचल गार्ड का राइफल छीना,पुलिस ने फायरिंग कर बरामद की राइफल

 

लाठीचार्ज से गुस्‍साई भीड ने अंचल गार्ड परशुराम यादव का राइफल छीन लिया। इसपर पुलिस ने हवा में दो फायरिंग कर दी जिससे भीड राइफल पटक भागने लगी। पटकने से राइफल का बट मामूली रूप से फट गया। मची भगदड से भागने के दौरान तीन ग्रामीण पास स्थित पानी भरे गड्ढे में कूद पडे। इससे यह अफवाह फैली की तीन लोग पानी में डूब गए हैं जिससे ग्रामीण और भडक उठें और उन्‍होंने लाठी भांज व पत्‍थरबाजी कर सीओ समेत पुलिसकर्मियों को खदेड दिया। इसमें सीओ व पांच पुलिसकर्मी चोटिल हो गए और सीओ की गाडी का शीशा भी फूट गया। चोटिल पुलिसकर्मियों में अंचल गार्ड परशुराम यादव, नवल प्रसाद यादव व मनोज कुमार सिंह और धनरूआ थाना के पुलिसकर्मी अमित कुमार सिंह व थाना का ही रिजर्व गार्ड सुनील कुमार रविदास शामिल हैं।

 

विधायक,एसडीओ व माले नेताओं के समझाने के बाद खत्‍म हुआ सडक जाम

 

इधर सूचना पाकर मौके पर स्‍थानीय विधायक रेखा देवी, एसडीओ संजय कुमार,एसडीपीओ सोनू कुमार राय व भाकपा (माले) नेता गोपाल रविदास, बीरेंद्र प्रसाद व जितेंद्र राम पहुंचे। उन्‍होंने ग्रामीणों से फिलवक्‍त संयम बरतने और बाद में आपदा के तहत विधिसम्‍मत मुआवजा दिलाने का आश्‍वासन ग्रामीणों को दिया। इसके बाद सडक जाम खत्‍म हुआ।

 

बाढ राहत को लेकर विधायक व एसडीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

 

बाद में विधायक रेखा देवी व एसडीओ संजय कुमार ने बाढ राहत को लेकर प्रखंड कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस मौके पर बीडीओ अजय कुमार भी मौजूद थे। इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने सीओ जितेंद्र कुमार सिंह को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की। एसडीओ ने इस संबंध में डीएम को लिखने का आश्‍वासन दिया। इस बाबत एसडीओ ने बताया कि बाढ प्रभावित गांवों के ग्रामीणों की सूची बना व उसका सर्वेक्षण करा आपदा के तहत मुआवजा दिया जाएगा। फिलवक्‍त बाढ प्रभावित ग्रामीणों के लिए सामुदायिक भोजनालय की व्‍यवस्‍था की जाएगी।

 

विधायक ने धनरूआ प्रखंड की सभी 20 पंचायतों में राहत राशन देने की मांग की

 

विधायक रेखा देवी ने बताय कि धनरूआ प्रखंड की सभी 20 पंचायतें बाढ से प्रभावित हैं। उन्‍होंने सरकार से सभी पंचायतों में राहत राशन तत्‍काल मुहैया कराने की मांग की। उन्‍होंने बताया कि यदि एसडीओ के स्‍तर से सीओ के खिलाफ कारवाई नहीं हो पाती है तो वे अपने स्‍तर से मुख्‍यमंत्री से सीओ के खिलाफ कारवाई की मांग करेंगी।

 

सीओ ने दो सौ अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

 

सीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने दो सौ अज्ञात ग्रामीणों पर उनपर व पुलिस पर जानलेवा हमला करने, पुलिस का राइफल छीनने, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्‍य आरोप लगा धनरूआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

You may have missed