पानी में डूबे सैकडों महादलित ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय पर बोला धावा, सीओ,बीडीओ व अन्य कर्मी कार्यालय छोड निकल भागें, एसएच-1 को किया जाम

मसौढी।दरधा नदी के तटबंध टूटने से बीते चार दिनों से बाढ के पानी से घिरे धनरूआ प्रखंड की नीमडा पंचायत के हरला गांव के सैकडों महादलित बुधवार को अंचल कार्यालय पर धावा बोल दिए। इससे सीओ,बीडीओ और अन्य कर्मी कार्यालय छोड वहां से निकल भागें। बाद में ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय के सामने पटना- गया सडक मार्ग (एसएच-01) को जाम कर दिया। इधर करीब पांच घंटे बाद पुलिस ने लाठी भांज जाम को खत्म करा दिया। हालाकि पुलिस के लौट जाने के बाद ग्रामीण प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना पर बैठ गए। मिली जानकारी के मुताबिक दरधा नदी के तटबंध टूटने से बीते चार दिनों से हरला गांव बाढ के पानी से घिरा है। इससे निजात पाने के लिए मुखिया पति विद्याभूषण प्रसाद व ग्रामीण गांव में स्थित गोंगा कुंआ के पास निर्मित पुलिया को खोल पानी बहाने की मांग चार दिनों पूर्व सीओ से किए थे ताकि पुलिया के पूरब से पानी निकल जाएं। इसे लेकर बीते मंगलवार की शाम सीओ जितेंद्र कुमार सिंह थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन एक पक्ष के लोगों ने पुलिया खोलने नहीं दिया जबकि महादलित पुलिया को खोलने की मांग पर अडे थे। इसी दौरान अंचल गार्ड ने एक फायरिंग कर दी जिससे महादलित लोग भाग गए। इधर मंगलवार को हरला गांव के सैकडों महादलित जिनमें महिलाएं भी शामिल थी अंचल कार्यालय पर चढ आएं। यह देख सीओ,बीडीओ व अन्य कर्मी कार्यालय छोड भाग निकलें। बाद में महादलित प्रखंड कार्यालय के सामने एसएच-01 को जाम कर दिए और सीओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बंद पुलिया को खोलने की मांग करने लगें। साथ ही मंगलवार को अंचल गार्ड द्वज्ञरा चलाई गई गोली का भी विरोध कर रहे थे। वे मौके पर एसडीओ को भी बुलाने की मांग कर रहे थे। करीब पांच घंटे के बाद पुलिस ने लाठी भांज सडक जाम खत्म करा दिया। लेकिन पुलिस के लौट जाने के बाद वे फिर प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट के पास धरना पर बैठ गए। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण धरना पर बैठे थे।

क्या है मामला
हरला गांव के मकदुम बाबा के मजार से सटे गोंगा कुंआ के पास जलसंसाधन विभाग ने बीते कुछ साल पूर्व पुलिया का निर्माण कराया था। पुलिया से पश्चिम में महादलित परिवार बसा हुआ है जबकि पुलिया के पूरब में गैरमजरूआ जमीन है। उक्त गैरमजरूआ जमीन पर कुछ कथित दबंगों ने कब्जा कर रखा है। इधर दरधा नदी के बीते दिनों तटबंध टूट जाने से हरला गांव का महादलित परिवार पानी में डूब गया है। उनकी मांग है कि यदि उक्त पुलिया को खोल उसमें होम पाईप डाल दिया जाए तो उनके गांव से पानी का निकास हो जाएगा। बताया जाता है कि पुलिया खोलने पर पानी पूरब की ओर बह जाएगा जिसपर कथित दबंगों ने कब्जा कर रखा है।