पुनपुन दिखा रही है प्रलय स्वरूप,लगातार बढ़ रहा है जलस्तर,सैकड़ों गांवों में पानी घुसा

फुलवारीशरीफ।लगातार बढ़ते पुनपुन नदी के जलधारा को रोक पाने में प्रशासनिक महकमा पूरी तरह फेल साबित हो रहा है और झारखंड के डाल्टनगंज से औरंगाबाद होकर पुनपुन नदी जल प्रलय की और अग्रसर हो रहा है।पुनपुन नदी का पानी के भरी दबाव से बुधवार को भी कूड़ा नवादा और चिंहूत गाँव के पास रिंग बांध टूट गया जिसे बालू के बोर डालकर मरम्मत की खानापूर्ति की गयी।नदी के बाढ़ का पानी का भारी दबाव रिंग बाँध नही झेल पा रहे है।अधिकांश रिंग बांधो के ऊपर ओवर फ्लो होकर नदी का पानी बह रहा है और ग्रामीण सहित प्रशासनिक अमला मूकदर्शक बने हैं।पुनपुन नदी पर परसा के सकरैचा पंचायत के धनकी , सलारपुर , महुआ बाग़ बधपुर सहित दर्जनों गाँवो में बाढ़ का पानी घुस चूका है जिससे घरो से लेकर गलियों तक में पानी ही पानी नजर आ रहा है ।इन्सान से लेकर पशुओं का जन जीवन बाढ़ के पानी से घिरकर नारकीय हो गया है।पुनपुन सुरक्षा बाँध के तारणपुर , गौरीचक से लेकर बेलदारीचक तक के सैंकड़ो गाँवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चूका है।गौरीचक में लखनपार जाने वाले लिक रोड के ऊपर बाढ़ का पानी बह रहा है वहीँ।सहादत नगर , महमदा , मिड़हाजीचक , बेलदारी चक , मुसनापर , फजलचक , अवधपुर ,छटू चक , बलुआचक , मुस्तफापुर , सोना चक , खैरा , सहीत पटना मसौढ़ी हाईवे के दोनों तरफ के सैकंडो एकड़ खेत और फसल बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं।अबगिला,सबलपुर, फाहिमचक, वरावां, बेलदारी टोला, चंडासी आदि गाँवों से आवागमन का संपर्क दर्जनों गाँवो में आअवगमन ठाप्प है।कई गाँवो में बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही है।बेलदारी चक बाजार के दर्जनों दुकानो में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से व्यापारियों को बड़ा घटा उठाना पड़ रहा है ।लखना पूर्वी पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी ने बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों के साथ बैठक कर सरकार से इन बाढ़ प्रबावित गाँवों में तकाल राहत के रूप में राशन , पानी , तिरपाल , पशु चारा को उपलब्ध कराये जाने की मांग की है।
