अत्तुनिया फाउंडेशन ने किया बाढ़ पीड़ित के बीच राहत सामग्री वितरित

पटना। राजधानी के कदमकुआं थाने के अंतर्गत स्लम इलाकों में बाढ़ पीड़ित के बीच अत्तुनिया फाउंडेशन की टीम की ओर से लोगों के बीच मंगलवार को राहत सामग्री वितरित की गयी। इस दौरान अधिक वर्षा के कारण जल से घिरे राजकीय आयुर्वेद हॉस्पिटल परिसर में मौजूद मरीज को अत्तुनिया फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रशांत प्रताप अपने साथियों के साथ राहत सामग्री देकर उन्हें सहयोग प्रदान किया। मौके पर मुख्य रूप से जेनिथ कॉमर्स के संस्थापक सुनील सिंह, गायक कुमार संभव, रविनेश कुमार व प्रणव रंजन के साथ कई युवाओं ने साथ दिया।
