गब्बू सिंह आयकर छापा : लगने लगें कद्दावर भूमिहारों को टारगेट करने का आरोप..राजनीति आरंभ
पटना। जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह के बेहद करीबी माने जाने वाले पटना के बड़े कारोबारी गब्बू सिंह के यहां आज हुई आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर राजनीतिक गलियारों में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं आरंभ हो गई हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि अब चुन-चुन कर कद्दावर भूमिहार हस्तियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके पूर्व भी राजद के राज्य सभा सांसद अमरेंद्र धारी सिन्हा तथा पटना के बड़े ठेकेदार अमहरा कंस्ट्रक्शन के राकेश कुमार पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई हुई है। आज राजधानी पटना में होटल व्यवसाय तथा कंस्ट्रक्शन के कारोबार में अग्रणी कारोबारी गब्बू सिंह के 32 ठिकानों पर आयकर विभाग में छापेमारी की है। अभी तक छापेमारी की कार्रवाई जा रही है। गब्बू सिंह को राजनीतिक गलियारों में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का करीबी माना जाता है। हालांकि इसे लेकर जब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि करीबी आखिर क्या होता है। वही उन्होंने सीधे इन सब के पीछे भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।
वही उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का भाजपा इसी प्रकार उपयोग करती रही हैं। सभी को पता था कि यह सब होने वाला है। बड़े कारोबारी गब्बू सिंह के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर शहर में तमाम प्रकार के चर्चाएं व्याप्त हो गई हैं। गब्बू सिंह से बेहतर ताल्लुकात रखने वाले लोगों का मानना है कि राजनीतिक पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर केंद्रीय एजेंसी के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। हालांकि छापेमारी के उपरांत प्राप्त उपलब्धि के आधार पर इस कार्रवाई का सही मूल्यांकन हो सकेगा। वही इधर आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले को लेकर कारोबारी तथा शहर के हाई प्रोफाइल कद्दावर हस्ति गब्बू सिंह के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की है।