जमुई में मामा ने 12 साल की भांजी को बनाया हवस का शिकार, विरोध करने पर बूढी नानी को बुरी तरह पीटा
जमुई। बिहार के जमुई जिले के नगर थाना इलाके के एक गांव में मामा ने रिश्ते को कलंकित करने का काम किया है। जानकारी के अनुसार, मामा द्वारा 12 साल की मासूम भांजी को अपनी हवस का शिकार बनाया गया है। पीड़िता की नानी ने इस बारे में पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामा मुन्ना अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। मासूम भांजी के साथ मामा द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना बीते बुधवार की शाम की है। बताया जा रहा है कि तब घर में कोई नहीं था। घर के लोग बाहर दरवाजे पर बैठे थे और घर के एक कमरे में 12 साल की नाबालिग बिस्तर पर सोई हुई थी। तभी मौका पाकर नाबालिग के मामा 30 साल के मुन्ना अंसारी ने नाबालिग के साथ जबरदस्ती करते हुए अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता जब चीखने-चिल्लाने लगी तब लोग घर के अंदर पहुंचे तो सब के होश उड़ गए। नाबालिग पीड़िता जमीन पर अर्धनग्न स्थिति में पड़ी हुई थी और दुष्कर्मी मामा वहीं पर मौजूद था।
वही इस स्थिति को देख नाबालिग की नानी हैरान रह गई और इस बारे में पुलिस से शिकायत करते हुए अपने बेटे पर नतिनी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया। पुलिस ने इस मामले में बिना देर करते हुए आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया और मामले में केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार घटना के दौरान पीड़िता को चोटें भी लगीं हैं। आवेदन के अनुसार जब पीड़िता के नानी ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने अपनी मां के साथ भी मारपीट की हैं।