जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी बड़े कारोबारी गब्बू सिंह के ठिकानों पर आयकर का छापा
पटना। पटना में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस बार आयकर विभाग ने राजधानी पटना के चर्चित कारोबारी तथा जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी माने जाने वाले बड़े व्यवसाई गब्बू सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है। गब्बू सिंह राजधानी पटना के चर्चित चेहरे हैं। लंबे समय से पटना के पॉलिटिकल तथा ब्यूरोक्रेट लॉबी में गब्बू सिंह की पहचान मजबूत कारोबारी के रूप में होती है। राजधानी पटना में होटल रिपब्लिक समेत कई बड़े व्यवसाय गब्बू सिंह के नाम से चलते हैं। गब्बू सिंह का संबंध कई बड़े राजनेताओं के साथ है l इन दिनों जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बहुत करीबी माने जाते रहे हैं। ललन सिंह के अतिरिक्त भी राजधानी के कई बड़े राजनेता तथा नौकरशाह गब्बू सिंह के गुड बुक में रहते हैं। मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने आज गब्बू सिंह के 31 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।गब्बू सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप के तहत इनकम टैक्स के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। लेकिन गब्बू सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की खबर के साथ इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक पूर्वाग्रह के चर्चे आरंभ हो गए हैं।