दूर्गा पूजा को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित
किसी भी कीमत पर हुड़दंगियों व अपराधियों की खैर नहीं
प्रत्येक पूजा पंडालों में आयोजन समिति के अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता रहेंगे मुस्तैद
रात दस बजे के बाद भोंपू को नहीं बजाने के साथ अश्लील गानों पर रहेगी रोक
तिलौथू (रोहतास)। दूर्गा पूजा को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में तिलौथू थाना की शांति समिति की बैठक गुरुवार को बैठक की अध्यक्षता डेहरी के डीएसपी संजय कुमार व संचालन अंचलाधिकारी प्रमोद मिश्रा की संयुक्त तत्वावधान में की गयी। बैठक में अधिकारियों ने आगामी दूर्गा पूजा व रावण दहन त्योहार को शांति व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। मौके पर आयोजित बैठक में तिलौथू थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न गांवों से पहुंचे दर्जनों दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोग अपने-अपने अपने विचार रखे। जहां प्रशासन ने पूजा कमेटी के सदस्यों से उनके द्वारा किये जानेवाले जलभरी और विसर्जन की दिन, समय व निर्धारित रूट की जानकारी ली। इस दौरान डीएसपी संजय कुमार द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तिलौथू का क्षेत्र सामाजिक समरसता व सद्भावना तथा सौहार्द के लिये रोहतास जिले भर में विख्यात है। जहां सभी त्योहार यहां शांति व सौहार्द के साथ मनायी जाती रही है। इसी को ध्यान में रखकर क्षेत्र के लोग आगामी दुर्गा पूजा का त्योहार भी सद्भावा और सौहार्द के साथ मनायें। बैठक में पूजा को लेकर डीजे पर पूर्ण तौर पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं निर्धारित वॉल्यूम व चयनित भक्ति गानों के साथ रात के दस बजे तक भोंपू का प्रयोग किया जा सकेगा। पूजा को लेकर सभी पूजा समितियां अविलंब अपना-अपना लाइसेंस ले लें तथा पंडाल स्थल के समीप आग से बचाव के लिये संसाधन उपलब्ध रखें। पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर तिलौथू थाने की पुलिस या वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अवश्य सूचित करें ताकि उसका त्वरित निराकरण किया जा सके। सोशल मीडिया पर आनेवाले किसी भी भड़काऊ पोस्ट पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज की पुष्टि या खंडन करने के लिये हम लोगों ने थाना व अनुमंडल स्तर पर साइबर सेनानी नाम से व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाये गये हंै। जिसमे किसी भी अफवाहों की पुष्टि या खंडन की जायेगी। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने कहा कि मां दूर्गा की पूजा को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से आपकी सेवा में उपलब्ध रहेगी। पूजा स्थल के आसपास स्वच्छता मानकों का पूरा ध्यान कमिटी को रखनी होगी। इस दौरान तिलौथू प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. मून आरीफ रहमान, थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह, इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने भी संबोधित किया। बैठक में तिलौथू पश्चिम के पूर्व मुखिया जयप्रकाश सिंह, संतोष शुक्ला, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अरुण राम, रामाधीन भारती, रामबचन सिंह, भोला सिंह, सब इंस्पेक्टर शिवजी सिंह, बिनोद पासवान, मुखिया कंचन देवी, मंजू देवी, बुचुन साह,अर्चना पाटेश्वरी, रविन्द्र सिंह, कल्लू खान, रामबिलास राम, कल्लन खान सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।