जमुई में दबंगों ने की महिला की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
जमुई। बिहार के जमुई जिलें के चकाई थाना क्षेत्र के कौनजी पहाड़ी गांव के समीप बाइक की ठोकर से बच्चे के घायल होने से नाराज दबंगों ने एक महिला की पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। मृतक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के कौनजी पहाड़ी निवासी गिरधारी यादव की पत्नी कुसुम देवी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि गिरधारी यादव अपने पुत्र शंकर यादव के साथ बाइक पर सवार होकर दुर्गा पूजा की सामग्री की खरीदारी करने के लिए बटपार गांव गया था। वही जब वह सामग्री की खरीदारी कर जब वह अपने घर लौट रहा था। जैसे ही उसकी बाइक कौनजी पहाड़ी के समीप पहुंचा। तभी अचानक उसके बाइक के सामने रमेश हेंब्रम का पुत्र आ गया जिसमे वह घायल हो गया।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पिता-पुत्र को बनाया बंधक
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पिता-पुत्र को बंधक बना लिया और उसकी पिटाई कर दी। हालांकि घायल को बाइक सवार द्वारा इलाज के लिए निजी क्लीनिक ले जाया गया। इधर घटना की जानकारी जैसे ही बंधक बने गिरधारी यादव की पत्नी कुसुम देवी को हुई वह बच्चे के घर के पास पहुंच गई। जिससे नाराज कुछ लोगों ने उस की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इधर घटना की जानकारी के बाद चकाई थाने की पुलिस कौनजी पहाड़ी गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज पूरे मामले की जांच में जुट गई है।