राणी सती दादी जी का सिंधारा व मेहंदी से सजाया
तिलौथू (रोहतास) -श्री राणी सती दादी मंदिर कमिटी के तरफ से डेहरी डालमियानगर मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला के तत्वावधान में दादी जी के मेहंदी उत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर राणी सती दादी जी के दरबार को भव्य तरीके से सजाया गया था. कार्यकम में महिलाओं ने भजनों के बीच दादी जी का सिंधारा सजाया तथा उनके हाथो में मेहंदी लगायी. साथ ही दादी जी को फूलों के झूले पर झुलाया गया. महाआरती के बाद उत्सव का समापन हुआ. मौके पर ईशा बजाज, नेहा अग्रवाल (मनीष अग्रवाल) , नेहा अग्रवाल (सुमित अग्रवाल) , मंजू तुलस्मान, कोमल झुनझुनवाला, लक्ष्मी शर्मा, ममता डागा, अनीता अग्रवाल, सरिता, प्रेरणा चमड़िया, पूजा शर्मा, श्वेता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, किरण सिंघानिया, पुष्पा पोद्धार, सोनी अग्रवाल, ममता हरलालका, जानवी अग्रवाल, सलोनी अग्रवाल, निशा अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, सिमरन अग्रवाल,
फोटो – मेहंदी एक दूसरे को लगाते हुए
2 thoughts on “राणी सती दादी जी का सिंधारा व मेहंदी से सजाया ”
Comments are closed.