छपरा में तेज़ रफ़्तार पिकअप ने चार लोगों को रौंदा, दो लोगों की गई जान
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2022/09/05-35.jpg)
छपरा। बिहार के सारण जिलें के में छपरा में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। घटना पानापुर थाना क्षेत्र की है। यहां तेज़ रफ़्तार से आ रही एक पिकअप ने चार लोगों को रौंद दिया। इसमें दो की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हैं। एक साथ दो लोगों की मौत की खबर सुनकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फुट उठा है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल हुए लोगों को छपरा सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद उन्होंने मृतकके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार, मृतकों में बेलौर गांव के रहने वाले 81 साल के तसरूद्दीन मियां और समरुद्दीन मिया की 47 साल की पत्नी नासबुन बीबी बताई जा रही है। वहीं, घायलों की पहचान उसी गांव के मोहम्मद हुसैन और रेशमा खातून के रूप में की गई है। उन्हें पीएचसी पानापुर में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर्स ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)