भाजपा-जदयू के ‘खींचतान’ के बीच आरएसएस सह प्रमुख रामलाल तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच हुई मुलाकात,कयासों का दौर
पटना।प्रदेश के राजनीतिक महकमें से बड़ी खबर आ रही है। राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के दोनों प्रमुख दल भाजपा एवं जदयू के बयानवीरों के बीच चल रहे तीरंदाजी के बीच आरएसएस के अखिल भारतीय सह प्रमुख रामलाल आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंच गए।बताया जाता है कि दोनों के बीच महत्वपूर्ण गुफ्तगू हुई है।यह मुलाकात एक अणे मार्ग में हुई है।प्राप्त सूचना के मुताबिक आरएसएस के सह प्रमुख रामलाल और एक अन्य नेता ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है।मुलाकात में बिहार के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की खबर है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात से पहले आरएसएस सह प्रमुख राम लाल ने रविवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के सरकारी आवास पर आरएसएस और बी जे पी के नेताओं के साथ एक बैठक की थी।बैठक की अध्यक्षता आर एस एस के सह प्रमुख रामलाल ने की थी ।मीटिंग में कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावे आर एस एस और बी जे पी से जुड़े कई बड़े नेता शामिल हुए थे। बैठक में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।आरएसएस के सह संपर्क प्रमुख रामलाल ने बीजेपी नेताओं और आर एस एस के बिहार से जुड़े कार्यकर्ताओं को आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कसने के संकेत दिए।बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और आर एस एस संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को अभी से क्षेत्र में लग जाने का निर्देश जारी किया गया।बैठक में बिहार की ताजा राजनीतिक हालात और बीजेपी-जेडीयू के रिश्तों में आई तल्खी पर भी खास तौर पर चर्चा की गई। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार आरएसएस बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2020 के मध्य नजर अभी से ही व्यापक स्तर पर तैयारी में लगा हुआ है।आरएसएस कार्यकर्ता पूरे प्रदेश के हर एक प्रखंड में भाजपा के जीत सुनिश्चित करने के लिए जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।