January 15, 2025

तमिलनाडु : कोयंबटूर में 62 साल के दुकानदार ने चार साल तक कई बच्चियों का किया उत्पीड़न, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोयंबटूर। तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक 62 साल के शख्स को पुलिस ने बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस बुजुर्ग शख्स पर आरोप है कि उसने 4 साल के दौरन 9 से 13 साल की उम्र की बच्चियों का उत्पीड़न किया है। 62 वर्षीय बुजुर्ग स्कूल के पास ही दुकान चलाता था और वहां से गुजरने या फिर कुछ सामान खरीदने वाली बच्चियों को टारगेट कर लेता था। इन मामलों का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने ‘प्रोजेक्ट पल्लीकूडम’ नाम से एक जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अभियान का मकसद यह था कि बच्चों को उनके खिलाफ होने वाले यौन अपराधों के प्रति जागरूक किया जा सके। इस अभियान के चलते कई बच्चियों में यह भावना आई कि उन्हें इसकी शिकायत करनी चाहिए। पीड़िताओं में से ही एक छात्रा ने स्कूल की प्रिंसिपल को बताया कि विद्यालय के पास में ही दुकान चलाने वाले शख्स ने उसका उत्पीड़न किया है। इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल ने अन्य छात्राओं से भी पूछा कि क्या उनके साथ भी ऐसी कोई वारदात हुई है। इस पर 14 अन्य लड़कियों ने आगे आकर आपबीती सुनाई।

इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल ने पुलिस में शिकायत की और महिला थाने ऐक्शन लेते हुए आरोपी नटराजन को अरेस्ट कर लिया। जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं। कोयंबटूर ग्रामीण के एसपी वी. बद्रीनारायणन ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी नटराजन के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट के सेक्शन 7 के तहत यौन उत्पीड़न के आरोप में केस दर्ज हुआ है। इसके अलावा सेक्शन 8, 9 और 10 में भी उस पर केस दर्ज हुआ है। पॉक्सो ऐक्ट की कुल 6 धाराओं में नटराजन पर केस दर्ज हुआ है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed