समस्तीपुर जेल में बंद कुख्यात अंटू इस्सर के पास से मोबाइल बरामद, जेल प्रशासन की पोल खुली.
समस्तीपुर।(संजय ज्योति)मंडल कारा में बंद अंटू इस्सर के पास से तलाशी के दौरान जेल प्रशासन ने मोबाइल बरामद की है। इस मामले में उसके खिलाफ मुफ्स्लिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जेलर मनोज कुमार के बयान पर दर्ज की गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि 20 सितम्बर की रात जेल प्रशासन ने गुपत सूचना के आधार पर जेल में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान अंटू इस्सर के पास से मोबाइल मिली। इसके बाद जेल प्रशासन ने मामले से डीएम शशांक शुभंकर को अवगत कराया। उसके बाद उनके निर्देश पर मामले में एफआईआर कराई गई। इसमें अंटू इस्सर को नामजद किया गया है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि जेल अघीक्षक द्वारा भेजे गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामले की जांच भी शुरू कर दी गयी है। विदित हो कि स्क्रैप व्यवसायी बद्री गोयनका और उसके परिवार पर 5 सितम्बर की रात गोली चलाने के मामले में अंटू इस्सर समस्तीपुर मंडल कारा में बंद है। उसने इस मामले में कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद उसे एक दिन के लिए रिमांड पर लेकर 19 सितम्बर को नगर थाने में पूछताछ की थी। उसके बाद 20 सितम्बर को उसे जेल भेजा गया था। चर्चा है कि जेल में वापसी के दौरान ही अंटू किसी तरह जेल के अंदर मोबाइल ले जाने में सफल रहा। यह भी चर्चा है कि जेल के अंदर जाने के दौरान जेल के प्रवेश द्वार पर उसकी ठीक से तलाशी नहीं ली गयी जिससे वह मोबाइल अंदर ले जाने में सफल रहा।