PATNA : बेलगाम रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, दुर्घटना स्थल पर ही युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस पर किया पथराव
पटना,नौबतपुर(अजीत)। राजधानी पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर मसौड़ी मार्ग पर बड़ी ट्रेन नरेला गांव के सामने बेलगाम रफ्तार से जा रहे ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया इस हादसे में बुरी तरह जख्मी बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक की शिनाख्त छोटी ट्रेन वाला गांव निवासी मनोज शर्मा के बेटे विकास के रूप में होते ही मृतक के परिवार वालों में चीत्कार मच गया। वही घटना के बाद चालक ट्रक लेकर निकल भागने में सफल हो गया वहीं दुर्घटना में युवक की मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पथराव करना शुरू कर दिया। इस पथराव में मौके पर पहुंची नौबतपुर थाना की पुलिस जिप्सी पर भी लोगों ने पथराव कर पुलिस बल को खदेड़ दिया ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए नौबतपुर थाना के पुलिस टीम उल्टे पांव भाग खड़ी हुई। वही हादसे के बाद गुस्साए लोगों के पथराव मैं नौबतपुर थाना की पुलिस जिप्सी का शीशा टूट गया। वही घंटों बाद नौबतपुर थाना अध्यक्ष एवं आसपास के जनप्रतिनिधियों की वार्ता के बाद मृतक के परिवार वालों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही इसके बाद आवागमन सुचारू किया जा सका।