PATNA : पालीगंज पुलिस ने किया अंग्रेजी शराब लदी डाक पार्सल की वाहन जप्त
पटना,पालीगंज। सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के महाबलीपुर बाजार के पास एनएच 139 से पालीगंज पुलिस ने अंग्रेजी शराब लदी एक डाक पार्सल की गाड़ी को जप्त किया है। वही जानकारी के अनुसार सोमवार को पालीगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। कि एनएच 139 से होकर शराब लदी एक डाक पार्सल वाहन गुजरेगी। जिस पर कारवाई करते हुए पुलिस ने महाबलीपुर बाजार के पास एनएच 139 पर गश्ती तेज कर दिया व वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दिया। वही उसी दौरान पुलिस की नजर सड़क से गुजर रही डाक पार्सल की वाहन पर पड़ी। जिसे पीछा कर पुलिस ने चालक सहित कब्जे में ले लिया। वही वाहन की तलाशी लिया तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पाया। वही पुलिस ने चालक सहित शराब लदी वाहन को थाने लाई। वही गिनती के दौरान जप्त शराब की मात्रा 170 पेटी पाई गई। जबकि चालक की पहचान बड़ी खगौल के नवरत्नपुर निवासी 33 वर्षीय मुकुल कुमार व खलासी की पहचान बड़ी खगौल के नवरत्नपुर निवासी 36 वर्षीय संदीप राय के रूप में हुआ है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है