माता के भक्तों के लिए खुशखबरी: वंदे भारत एक्सप्रेस नवरात्र से होगी शुरू, रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
अमृतवर्षा सेंट्रल डेस्क: आधुनिकतम और मेक इन इंडिया के तहत बनी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन पूरा हो चुका है। वंदे भारत एक्सप्रेस का नई दिल्ली से करनाल के रास्ते मां वैष्णो देवी के पावन कटरा के बीच ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। इस ट्रेन के चलने से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी, साथ ही साथ समय की बचत भी होगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वंदे भारत एक्सप्रेस नवरात्रा में शुरू कर दी जाएगी।
मुझे यह सूचित करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि, आधुनिकतम और मेक इन इंडिया के तहत बनी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का नई दिल्ली से माँ वैष्णो देवी के पावन स्थल कटरा तक ट्रायल रन पूरा हो चुका है और माता के भक्तों के लिए यह ट्रेन नवरात्रो में शुरू कर दी जाएगी।
जय माता दी 🚩 pic.twitter.com/U3RcCxOYUi
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 18, 2019