बिहार : भागलपुर में मनचले युवक ने शादी के लिए लड़की का किया अपहरण, न्या के लिए पीड़ित परिवार लगा रहे है थाने के चक्कर
भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र के शाहपुर से एक मासूम लड़की को अपराधियों ने शादी की नियत से अपने चंगुल में ले लेते हैं और उसे दियारा इलाके में छुपा कर रखते हैं। वही जब इसकी जानकारी परिजनों को मिलती है। तब परिजन थाना में लिखित आवेदन देते हैं लेकिन करवाए न होने से नाराज परिजनों ने शहर के SSP कार्यालय पहुंचे और कहा कि बेटी को बचा लीजिए। वही बता दे की अपराधी परिजन को कह रहे कि शादी करा दो, नहीं तो जान मार देंगे। बता दे की पूरा मामला 5 जुलाई का है।
वही जब देर शाम निवास शर्मा के पुत्री रिया कुमारी का अपराधियों ने अपहरण कर लिया, और परिजनों को फोन कर धमकी दी कि शादी करा दो नहीं तो जान से मार देंगे। वही परिजनों ने पूरे घटनाक्रम की सूचना घोघा थाना प्रभारी दिलशाद अहमद को लिखित रूप से दी। वही मामले में कुछ करवाए नहीं हुई। वही थाना के करवाए से नाराज परिजन SSP कार्यालय पहुंचे लेकिन यहां भी नहीं सुना गया। वही बता दे की लड़की अभी भी अपराधियों के चंगुल में फंसी है। वही बताते चले की मुख्य रूप से रिया कुमारी सबौर निवासी है लेकिन बीते कुछ सालों से रिया अपने नानी के घर रहकर पढ़ाई करती थी। वह भी अब अपराधियों के चंगुल में है।