समस्तीपुर : 2 बेखौफ अपराधियों ने चावल कारोबारी को गोली मार 2 लाख 16 हजार रुपये लूटकर फरार, घटना के बाद इलाके में दहशत
समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिला से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बता दे की समस्तीपुर के मथुरापुर ओपी क्षेत्र के मथुरापुर में चावल कारोबारी को बदमाशों ने गोली मारकर दो लाख 16 हजार रुपये लूट लिये। वही स्थानीय लोगों ने मृतक घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां इलाज चल रहा है। बता दे की इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गयी है। वही मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की कारोबारी प्रीतम कुमार अपने प्रतिष्ठान को बंद कर बकाए के पैसा देने के लिए गया हुआ था। वही उसी दौरान बाइक सवार 2 की संख्या में बदमाशों ने गोली मारकर रुपये लूट लिये। वही घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल कारोबारी को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बता दे की इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गयी है। वही इसकी सूचना कारोबारी के घर पहुंची तो वहां कोहराम मच गया।