नवादा में सड़क हादसा : हाईवा ने बाइक सवार 3 दोस्तों को मारी टक्कर, एक की मौके पर गई जान, 2 की हालत गंभीर
नवादा। बिहार के नवादा जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के हरला गांव के समीप तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वही 2 युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वही घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वही मृतक युवक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के गोड़ियारी गांव निवासी श्याम सुंदर यादव के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल गोड़ियारी गांव के ही उमेश यादव के पुत्र मनजीत कुमार एवं सुरेंद्र मिस्त्री के पुत्र विकी कुमार बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की 3 युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव से नवादा आ रहे थे, तभी हरला गांव के समीप तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
वही घटना की सूचना पर पहुंची कादिरगंज पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जंहा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तीनों को पावापुरी रेफर कर दिया गया। वही एक युवक को पावापुरी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही नीतीश की मौत हो गई। वही 2 युवक अभी भी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। वही इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। वहीं जवान बेटे की मौत के बाद पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने गुरुवार की देर रात सभी युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया था। वही पटना में इलाज के दौरान देर रात एक युवक की मौत हो गई है।