PATNA : अच्छे दिन के आड़ में महंगे दिन झेलने को विवश रेलयात्री : राजेश राठौड़
बूढ़े तो बूढ़े, बच्चों को भी नहीं छोड़े प्रधानमंत्री : राजेश राठौड़
पटना। आम भारतीयों की पसंदीदा सवारी रेलवे के अच्छे दिनों का हाल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शासन में महंगे दिन का बना दिया। हाल में रेलवे ने बिना किसी सूचना के 1 साल के बच्चों का भी फुल किराया वसूलने लगा जो कि पहले 11 साल तक हाफ किराया होता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब और कितना अच्छे दिनों की सौगात आम भारतीय को भेंट करेंगे ये देखना काबिलेगौर है। ये बातें बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने रेलवे के बढ़े किरायों पर कही। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता को लूटकर पूंजीपतियों को और अमीर बनाने की कवायद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और मास्टरस्ट्रोक खेला है जो आम जनता पर भारी पड़ गई।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि पहले कोरोना के नाम पर स्पेशल शुल्क और किराया वसूला गया, फिर ट्रेन में वरिष्ठ नागरिकों के टिकट का भाड़ा बढ़ाया गया और हाल के दिनों में पैसेंजर ट्रेन का किराया एक्सप्रेस के बराबर करने के बाद बच्चों का भी किराया बढ़ा दिया जाना जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने आम जनता के हरेक जरूरतों को महंगा बनाने का काम किया है और लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को क्षतिग्रस्त करने का काम किया है।