पुनपुन मे तैरते बक्से से मिली शव की हुई पहचान, फुफेरे भाई ने पहले करवाया अपहरण, बाद में गला दबाकर कर दी हत्या
घटना में अहम बात हत्या के बाद बदमाशों ने मृतक के पिता से तीस लाख रुपये की मांगी फिरौती
फतुहा। प्रखंड के थाना क्षेत्र में पुनपुन नदी में तैरते बक्से से तैरते मिली शव की की पहचान करते हुये बताया गया कि रिश्ते में लगने वाले फुफेरे भाई ने पहले इसका अपहरण करवाया, बाद में गला दबाकर कर दी हत्या। इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि हत्या के बाद बदमाशों ने मृतक के पिता से तीस लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गयी। इस संबंध में बताया गया कि बीते 29 अगस्त को पुनपुन में तैरते बक्से से मिली युवक के शव की पहचान करते बताया गया कि लखीसराय जिले के सूरयगढा थाना क्षेत्र स्थित आनंदपुर निवासी पवन सिंह का इकलौते बीस वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार है। इस मामले में पटना के राजीवनगर थाने की पुलिस ने मृतक के फुफेरे भाई राजीव कुमार के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर पूरे कांड का मुख्य साजिशकर्ता मृतक का फुफेरा भाई राजीव कुमार बताया गया। इस संबंध में बताया गया कि मृतक सत्यम कुमार अपने गांव से बीते 25 अगस्त को पिता का बकाया पचास हजार रुपये मांगने के लिये पटना के राजीव नगरथाना स्थित अपने फुफेरे भाई राजीव कुमार के घर पर पहुंचा था। जहां बीते 26 अगस्त को आरोपी राजीव कुमार ने मृतक के पिता पवन सिंह को फोन कर यह सूचना दी कि पैसे की व्यवस्था होते हीं सत्यम को आपके पास भेज देंगे। इसके बाद आरोपी राजीव कुमार ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सत्यम की हत्या की साजिश रची और 28 अगस्त को राजीव नगर थाने में अज्ञात लोगों पर सत्यम की किडनैप करने का मामला दर्ज कराया। वहीं थाना में मामला दर्ज कराने के बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ सत्यम को पटना के बेउर इलाके में ले गया तथा वहीं उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद चेहरे पर खरोंच का निशान बनाया ताकि पहचान न हो सके। इसके बाद शव को बेउर इलाके में एक बक्से का इंतजाम कर शव को बक्से में रख दिया। इसके बाद 28 अगस्त को उजले रंग की स्कार्पियो पर बक्से को लोड कर फतुहा में पहुंचकर पुनपुन पुल से बक्से को नदी में फेंक दिया। इसके बाद सभी आरोपी उसी स्कार्पियो से वापस पटना लौट गये। इस मामले में फतुहा पुलिस द्वारा बीते 29 अगस्त को नदी से शव सहित बक्सा बरामद किया गया। वहीं आरोपी राजीव कुमार ने मृतक के पिता को 31 अगस्त को यह जानकारी दी कि सत्यम का अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया है लेकिन अहम बात यह रहा कि तीन सितंबर को एक अंजान नंबर से आरोपितों द्वारा उसके पिता को फोन कर तीस लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी और यही अज्ञात नंबर आरोपितों के लिये काल साबित हुई। इधर पुत्र की हत्या से अज्ञात मृतक के पिता पवन सिंह राजीव नगर थाने में पहुंचे तथा पुलिस को अज्ञात नंबर उपलब्ध कराया। जहां से पुलिस द्वारा एसआईटी गठित कर मोबाइल सर्विलांस पर जब इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तारी की गयी तो सत्यम की हत्या का मामला खुलता चला गया और पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता मृतक के फुफेरे भाई राजीव कुमार सहित चार को गिरफ्तार कर ली। इस मामले में पुलिस को दो अन्य आरोपी की भी तलाश है जो फरार हैं। इस संबंध में फतुहा के थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पटना से वरीय पुलिस पदाधिकारी की निगरानी में इसकी जांच हो जा रही है।