PATNA : बिहटा में फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े 8 लाख की लूट ; वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार, जांच में जुटी पुलिस
पटना। बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। वही घटना बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव की है। बताया जा रहा है की फाइनेंस कर्मी पैसा कलेक्शन कर बैंक लौट रहे थे। तभी फाइनेंस कर्मी को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया। इस दौरान अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कर्म से 8 लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही पीड़ित फाइनेंस कर्मी अपनी बाइक पर सवार होकर बैंक जा रहा था। इसी दौरान बिहटा के श्रीरामपुर गांव के पास बाइक सवार 3 अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को रोका और हथियार दिखाकर उसके पास से 8 लाख रुपए लूट लिये। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी मौके से फरार हो गए। वही दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही बिहटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित फाइनेंस कर्मी से घटना की जानकारी ली। बता दे की फिलहाल पुलिस इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने जल्द ही लूटकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।