घर में घुसकर बदमाश महिला के साथ छेड़खानी

फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में बीते मंगलवार की देर रात्रि एक युवक गलत नीयत से घर में घुसकर सोयी अकेली महिला का एक हाथ से नाक-मुंह दबाकर छेड़खानी करने लगा। मौके पर जब महिला ने इसका विरोध की तो उसे मारपीट कर मूर्छित कर दिया गया। इसके बाद युवक ने महिला के घर में रखे जीविका समूह की बीस हजार रुपये तथा महिला के कान की बाली लेकर घर से भाग गया। जिस समय यह घटना घटी उस समय महिला के पति गांव में ही हो रहे श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गये थे। इसके बाद महिला ने पति के घर पर आते हीं सारी घटनाक्रम की जानकारी दी। जहां बुधवार की सुबह स्थानीय थाने में पहुंचकर महिला ने युवक के विरुद्ध नामजद शिकायत दर्ज करायी। थाने में दर्ज शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट चुकी है।
