बिहार में लगाएं उद्योग और यहां के लोगों को दे रोजगार : शाहनवाज हुसैन
पटना, दानापुर । बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन मैं दानापुर के उसरी सरारी रोड में महा सुंदरम कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड हाउस ऑफ जॉनसन के उद्घाटन समारोह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बड़े-बड़े उद्यमी बिहार आए और यहां उद्योग लगाकर बिहार के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि बिहार का माहौल बदला है सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। यहां के कारोबारियों को अब बेखौफ होकर अपना कारोबार करने का माहौल बना है। उन्होंने कहा कि बाहर से निर्माण सामग्री या और अन्य सामान लाकर उधमी यहां अपना बाजार कारोबार चलाते हैं। मंत्री ने कहा कि इससे काम नहीं चलेगा, उन्होंने उद्यमियों से कहा कि बिहार में उद्योग लगाए और यहां के लोगों को रोजगार के अवसर पैदा कर बिहार की तरक्की के मार्ग को और तेज करें।
दरअसल , मंगलवार को पटना के दानापुर में उसरी सरारी रोड में महा सुंदरम कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड -हाउस ऑफ जॉनसन,का उद्घाटन बड़े धूमधाम से हुआ । जिसमें मुख अतिथि के रूप में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन एवं स्थानीय विधायक-दानापुर रीतलाल यादव उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड के जोनल हेड सैफुर रहमान उपस्थित रहे। इस अवसर पर महा सुंदरम कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर पंकज कुमार ने कहा की आज के दिन जो भी हमें आर्डर प्राप्त होगा उन्हें हमारे द्वारा 30 परसेंट का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही अगले 3 महीने तक सभी कस्टमर के लिए 30% डिस्काउंट रहेगा। हमारे यहां जॉनसन टाइल्स सहित,बाथ फिटिंग सेनेटरी के सारे महत्वपूर्ण आइटम हमारे यहां उपलब्ध है। इस कार्यक्रम में गौरव राय जिला परिषद भागलपुर, साथ ही टुनटुन साह जिला परिषद अध्यक्ष भागलपुर,एवं प्रणव कुमार उपाध्यक्ष जिला परिषद भागलपुर, सतेंदर ,वीरेंद्र यादव, विजय यादव एवं पवन यादव मौजूद रहे।