February 4, 2025

समस्तीपुर-बस पर चढ़ने के दौरान छात्र हुआ जख्मी, आक्रोशित छात्रों ने की मारपीट व तोड़फोड़

समस्तीपुर।(संजय ज्योति)नगर थाना क्षेत्र स्थित कर्पूरी बस स्टैंड में छात्रों एवं बसकर्मियों के बीच जमकर झड़प हुआ। जानकारी के अनुसार बस से गिरकर एक छात्र के गंभीर रूप से जख्मी हो जाने से आक्रोशित छात्रों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए छात्रों ने बस के चालक एवं कंडक्टर के साथ मारपीट की। साथ ही समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रूट पर चलने वाली उस बस में जमकर तोड़फोड़ भी की। बाद में हंगामा कर रहे छात्रों को स्टैंड में मौजूद बस के कर्मियों एवं चालकों ने खदेड़ कर भगाया और घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी। बस से गिरने के कारन  जख्मी हुए छात्र चंदौली निवासी चंदन कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि उसके एक पैर में गहरे जख्म हो गये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार  कोचिंग में छूट्टी के बाद अपने-अपने घर जाने के लिए छात्रों का हुजूम बस स्टैंड पहुंच गया था। उस समय समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रूट पर चलने वाली एक बस खुल रही थी। जिसपर छात्र कुछ छात्र चढ़ गये थे।  इसी बीच भीड़ ज्यादा रहने की वजह से कुछ छात्र बस के छत पर भी चढ़ने लगे थे। जिन्हें बस के कर्मियों ने चढ़ने से रोक दिया।  बताया जाता है कि छात्रों की भीड़ देख बस का चालक गाड़ी स्टार्ट कर अचानक बढ़ा दिया। जिस वजह से बस पर चढ़ने का प्रयास कर रहा एक छात्र गिर कर बस की चपेट में आ गया। इस घटना के बाद बसकर्मियों ने छात्रों के साथ मारपीट शुरू कर दी।  इससे छात्र आक्रोशित हो गये और बस के चालक व कर्मी की पिटायी कर दी। साथ ही साथ बस के सभी शीशे तोड़ दिये। समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी।

You may have missed