खगड़िया : संदिग्ध हालत में मिली प्राइवेट कॉलेज के डायरेक्टर की लाश, परिजनों ने किया हंगामा
खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले के टाउन थाना इलाके में आज एक प्राइवेट कॉलेज के डायरेक्टर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। डायरेक्टर मनोज कुमार यादव को एक लॉज के कमरे से बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में लाया गया। वही डॉक्टर ने बुजुर्ग मनोज कुमार यादव को मृत घोषित कर दिया। वही बताया जा रहा है की किसी दोस्त ने उसे लॉज पर बुलाया था। जिसके कुछ ही घंटे बाद मनोज की मौत हो गई। वही परिजनों का कहना हैं की हत्या जहर देकर किया गया है। वहीं पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि बॉडी के बाहरी भाग में कहीं भी जख्म का निशान नहीं है। परिजनों के आशंका के मद्देनजर पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही हैं। पुलिस का कहना है की मनोज कुमार यादव की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत कैसे और किन हालत में हुई है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।