पूर्णिया में अपराधियों ने बाइक की डिक्की से 49 हजार रूपये गायब, चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिलें में अपराधियों ने बाइक की डिक्की में रखे 49 हजार रूपये उड़ा लिए। वही हैरान करने वाली बात तो यह है कि सिर्फ 10 सकेंड में चोर ने डिक्की तोड़ी और पैसे निकल लिए। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया, जिसमें साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे चोर गाड़ी के आसपास ताक-झांक कर रहा है और मास्टर की से डिक्की खोलकर पैसे निकालकर फरार हो गया। घटना पूर्णिया के रौटा बाजार स्थित हाजी जहिर के पास कपड़ा दुकान के सामने की है। घटना शुक्रवार के शाम की बतायी जा रही है। पीड़ित का नाम अमुतन है जो अमौर थाना के खगरिया गांव का रहने वाला है। अमतुन ने कहा कि वह सुरहा चौक स्थित SBI गेरुआ ब्रांच से 49 हजार निकाला था। जिसको वह बाइक के डिक्की में रखकर दुकान से कोई सामान लेने गया। चोर मौके का फायदा उठाकर डिक्की को मास्टर की से खोल लिया और पैसा निकालकर चलते बना। जानकारी के मुताबिक अमुतन बैंक से पैसे निकाल पैसों को डिक्की में रख दिया और पास के हाजी जहीर के दुकान से कपड़ा खरीदने गया। इसी बीच चोर पैसा निकालकर भाग गया। दामाद के साथ वापस आने पर डिक्की को खुला देखा और रुपया गायब था, लेकिन दुकान में लगे सीसीटीवी में अपराधी का कारनामा रिकार्ड हो गया था, जिससे चोर को पकड़ने में पुलिस को सुविधा होगी।