PATNA : पालीगंज में हत्या करने के नियत से आये पिस्टल के साथ शूटर सहित दो गिरफ्तार, एक अन्य भागने में रहा सफल
पालीगंज, पटना। शुक्रवार की रात खिरिमोड थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव में हत्या करने के नियत से पिस्टल के साथ पहुंचा शूटर सहित दो अपराधी गिरफ्तार हो गया। वही एक अन्य शूटर भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह खिरिमोड थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव में एक ही परिवार के लोग आपस मे झगड़ा कर रहा था। जिसे देख गांव के ही संजय शर्मा उर्फ मुन्ना ने बीच बचाव कर झगड़ा को रोक दिया। जिससे नाराज उस परिवार के एक ब्यक्ति ने संजय शर्मा उर्फ मुन्ना की ही हत्या कराने की ठान लिया। जिसको लेकर शुक्रवार की शाम दो शूटरों को गांव बुलाया। उस वक्त संजय शर्मा गांव के ही एक दुकान से कुछ सामान लेकर बाहर निकल रहा था। उसी दौरान रेकी कर रहे शूटरों ने अपनी हाथों में पिस्टल लहराया। जिसे देखते ही आसपास के ग्रामीणों ने एक शूटर को धर दबोचा। जबकि दूसरा शूटर भागने में सफल रहा। पकड़े गए शूटर की नौबतपुर थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव निवासी बिजेंद्र वर्मा के पुत्र साहिल कुमार उर्फ राज के रूप में हुआ। वही घटना की सूचना ग्रामीणों ने खिरिमोड थाने को दिया। घटना पाकर मौके पर पहुंची खिरिमोड थाने की पुलिस को ग्रामीणों ने पिस्टल सहित शूटर को सौंप दिया। जबकि शूटर के दोस्त मदारीपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार तिवारी के पुत्र साकेत कुमार उर्फ शक्कू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि साहिल कुमार व साकेत कुमार नौंवी कक्षा का छात्र है जो दोनों एकसाथ पालीगंज स्थित निजी कोचिंग सेंटर में पढ़ता है। मामले की पुष्टि करते हुए खिरिमोड थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि पिस्टल के साथ शूटर को गिरफ्तार किया गया है।