December 24, 2024

रोहतास में उत्पाद विभाग की महिला टीम की बड़ी कार्रवाई, शराब बेचने और पीने वाले लोगों को किया 44 लोग गिरफ्तार

रोहतास। बिहार के रोहतास जिले में उत्पाद विभाग की महिला टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब पीने तथा बेचने के आरोप में 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस अभियान की सबसे बड़ी खास बात यह रही कि इसमें केवल महिला टीम के पुलिसकर्मियों ने भाग लेकर शराब तस्करों पर लगाम लगाई है। दरअसल बीते कई दिनों से बिहार राज्य के अलग-अलग जिलों में शराब की अवैध तस्करी की खबरें सामने आती नहीं है जिसको देखते हुए उत्पाद विभाग की टीम इन दिनों एक्शन में दिखाई दे रही है। किसी के मद्देनजर उत्पाद विभाग की महिला टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। उत्पाद विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। जिसमें उत्पाद विभाग के महिला अधिकारियों और कर्मियों की विशेष टीम लगाई गई जिसने जिले के विभिन्न थाना इलाकों में यह कार्रवाई की है जिसमें 44 लोग पकड़े गए हैं। बता दें कि इस अभियान में 140 महिला जवानो के अलावे जिला पुलिस की 20 सशस्त्र महिला पुलिस को लगाया गया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed