PATNA : शिक्षकों को अपमानित करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
पटना। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने वैसे अधिकारियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है, जो विद्यालयों का निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों को सरेआम जलील और प्रताड़ित कर अपने पद का धौंस दिखाना अपना विशेषाधिकार समझते हैं।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर सुधारने के लिए निरीक्षण जरुरी है पर हर कमी के लिए शिक्षकों को हीं दोष देना सरासर गलत है। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी, भवन, पेयजल, शौचालय, बिजली, पंखा, फर्नीचर एवं अन्य आवश्यक संसाधनों के अभाव के लिए जो व्यवस्था और पदाधिकारी जिम्मेदार हैं, सबसे पहले उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि शिक्षकों की जिम्मेदारी बच्चों को शिक्षा देना है पर उनसे वे सारे काम लिए जाते हैं जिसे करने के लिए सरकार के पास कोई मानव संसाधन नहीं है। वहीं बकाये वेतन के लिए भी उन्हें महीनों प्रतिक्षा करना पड़ता है, फिर भी सबके टारगेट पर शिक्षक ही रहता है।