February 24, 2025

गया में सर्कस देखने गये पत्रकार को बदमाशों ने पीटा : परिणाम भुगतने की दी धमकी, केस दर्ज

गया। बिहार के गया जिले के नक्सल प्रभावित बाराचट्‌टी प्रखंड के बीबी पेसरा गांव में सर्कस देखने के दौरान हुई मारपीट और भगदड़ का वीडियो बना रहे एक पत्रकार की अपराधियों ने धुनाई कर दी। पहले तो वीडियो बनाने से उसे रोका लेकिन जब पत्रकार नहीं माना तो उस पर एक साथ कई लोग टूट पड़े। मारपीट करने वाले लोग अपराधी प्रवृत्ति के बताए जा रहे हैं। वे क्षेत्र में तमाम तरह के अवैध काम में लिप्त बताए जा रहे हैं। हद तो तब हो गई जब जख्मी पत्रकार धनगाई थाने शिकायत करने पहुंचा तो उसकी हंसी उड़ा कर वापस लौटा दिया। लेकिन बाद में जब जख्मी जर्नलिस्ट मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुआ तो धनगाई थाने ने भी मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित अमन सिंह ने बताया कि गांव में सर्कस का शो चल रहा था। शो के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई थी। इस बात की सूचना पर मौके पर पहुंच कर वीडियो बनाने की कोशिश की तो कुछ युवक मारपीट को आमदा हो गए। उन युवकों ने न केवल हमें ही पीटा बल्कि हमारे बचाव में आए कुछ लोगों के साथ भी मारपीट की।

वही अमन सिंह का कहना है कि लाठी डंडे से मारकर हमें घायल कर दिया गया। किसी तरह से लोगों ने हमें बाराचट्‌टी सरकारी अस्पताल पहुंचाया और फिर वहां से मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस बीच धनगाई थाने भी पहुंचा और एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने आवेदन ही नहीं लिया। उलटा पत्रकारिता का मजाक उड़ाया गया। मारपीट करने वालों ने सात दिनों के अंदर परिणाम भुगतने की भी धमकी दी है। मारपीट करने वाले सतीश सिंह, संजय सिंह, अमित कुमार सिंह समेत कई लोग थे।

 

You may have missed