December 12, 2024

तिलौथू में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बने अरुण राम, बधाई

तिलौथू(रोहतास)। प्रखंड में जदयू के अध्यक्ष पद के लिये शुक्रवार को संपन्न चुनाव में अरुण राम को निर्विरोध प्रखंड के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। मौके पर पार्टी के प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी धीरज मिश्रा ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि तिलौथू बाजार स्थित लवली रेस्टूरेंट सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष पद के चयन के लिये प्रखंड भर के सक्रिय सदस्य, डेलीगेट व पंचायत अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गयी थी। जहां बैठक में सर्वप्रथम निर्वाचन के नियमों की जानकारी देने के बाद नामांकन कार्य आारंभ हुआ। नामांकन में केवल अरुण राम के एकमात्र नामांकन होने के बाद उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर प्रखंड पर्यवेक्षिका रेणु कुशवाहा द्वारा निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा गया। इस दौरान अरुण राम अपने निर्वाचन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं ने जो जिम्मेवारी मेरे कंधे पर सौंपी है उसके लिये मैं सभी का तहे दिल से ऋणी हूं। कार्यकर्ताओं द्वारा दिये गये दायित्वों का जी जान से मैं निर्वहन करुंगा। अरुण के निर्वाचन का जदयू जिला सचिव संतोष शुक्ला, जदयू दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुंगेरी पासवान, संतोष कुशवाहा, शंकर रजवार, पिंटू बारी, अजित सिंह, राजकुमार शर्मा, शंकर पांडेय, त्रिवेणी सिंह, नीरज मिश्रा, आशा सिंह, अशोक चौधरी, रामनाथ सिंह सहित कई अन्य लोगों ने बधाई दी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed