November 8, 2024

दिल्ली एम्स में लालू की तबीयत में हुआ सुधार : ऑक्सीजन सपोर्ट हटा, आज सामान्य वार्ड में होंगे शिफ्ट

  • बीती रात लालू ने खाई खिचड़ी, परिवार से कर रहे बातचीत

पटना। दिल्ली एम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की स्थिति पहले से बेहतर है। बीती रात को उन्होंने खिचड़ी खाई और लोगों से बात भी की। उनका ऑक्सीजन सपोर्ट हट गया है। सिर्फ सोने के समय ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है। उनके पास पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी और भोला यादव हैं। दोनों पुत्र तेजस्वी और तेजप्रताप के साथ ही पुत्री मीसा भारती का दिनभर आने-जाने का सिलसिला लगा रहा। डॉक्टरों से भी ये ही समन्वय कर रहे थे। लालू प्रसाद गुरुवार को सुबह उठे तो वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे थे। उन्होंने राबड़ी देवी से ही पानी मांगा। बाद में डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें खिचड़ी दी गयी। उन्होंने राबड़ी के अलावा बेटों व बेटियों से हल्की बात भी की। बातचीत के क्रम में कई बार वे मुस्कुराए भी। डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल अधिक बोलने से मना किया है। वही एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, किडनी रोग विभाग के अलावा दिल और ऑर्थो विभाग के डॉक्टर भी उनका इलाज कर रहे हैं। उनकी कई हड्डियों के टूटने के बाद किडनी और दिल पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा है। संभव है कि अगले एक-दो दिनों में उन्हें आईसीयू से निकाल कर सामान्य वार्ड में लाया जा सकता है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed